¡Sorpréndeme!

Asaduddin Owaisi का RSS पर हमला कहा- RSS जंग के लिए उकसा रहा है | AIMIM BJP | Muslim | Mohan Bhagwat

2023-01-12 18 Dailymotion

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के 'मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं' वाले बयान पर पलटवार किया है. ओवैसी ने पूछा कि मुसलमानों को भारत में रहने या हमारे धर्म का पालन करने की 'अनुमति' देने वाला मोहन कौन होते हैं? इतना ही नहीं ओवैसी ने कहा कि अल्लाह ने चाहा, इसलिए हम भारतीय हैं. दरअसल, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था. मोहन भागवत ने कहा था कि भारत में मुस्लिमों को डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. इस्लाम को कोई भय नहीं है. लेकिन उन्हें अपनी श्रेष्ठता को लेकर बड़बोले बयानबाजी निश्चित ही छोड़ देनी चाहिए.

#AsaduddinOwaisi #RSS #MohanBhagwat #Muslim #Hindu #AIMIM #Owaisi #IndianMuslim #RashtriyaSwayamsevakSangh #Riots #Violence #War #HWNews